अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा

Updated Sun, 27 Jul 2025 10:09 PM IST

किशोरी गांव के पास एक पेट्रोल पंप पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने जाया करती थी। इस दौरान वहां पर एक पास के गांव का निजी शिक्षक भी पढ़ाने आता था। उसने किसी तरह उनकी बेटी को डरा धमका कर उसके साथ नाजायज संबंध कर दुष्कर्म करना शुरू कर दिया।


Threatened a teenager and had illicit relations with her

डराया, धमकाया, किशोरी के साथ किया दुष्कर्म
– फोटो : freepic



विस्तार


सिकंदराराऊ कोतवाली की पुलिस चौकी कचौरा के अंतर्गत एक गांव निवासी निजी शिक्षक ने 17 वर्षीय किशोरी के साथ अश्लील वीडियो दिखाकर लगातार एक वर्ष तक दुष्कर्म किया। 17 जुलाई को जब उसने फिर से दुष्कर्म किया तो किशोरी ने परिजनों को पूरा मामला बताया। पीड़िता के पिता ने कथित अध्यापक के खिलाफ कोतवाली में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है।

loader

Trending Videos

पीड़ित पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी गांव के पास एक पेट्रोल पंप पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने जाया करती थी। इस दौरान वहां पर एक पास के गांव का निजी शिक्षक भी पढ़ाने आता था। उसने किसी तरह उनकी बेटी को डरा धमका कर उसके साथ नाजायज संबंध कर दुष्कर्म करना शुरू कर दिया। एक वर्ष तक वह लगातार दुष्कर्म करता रहा। 

17 जुलाई को फिर उसने दुष्कर्म किया। बेटी को सुस्त देखकर जब पूछा तो उसने सारी आपबीती बताई। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी अध्यापक की तलाश शुरू कर दी है। किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। सीओ जैनेंद्र नाथ अस्थाना ने कहा कि पीड़ित पिता की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *