
मैनपुरी। विद्युत उपकेंद्र कुर्रा पर तैनात जेई को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई। फोन आने के बाद भयभीत जेई ने तुरंत ही थाना पुलिस को सूचना दी। तहरीर देकर धमकी देने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
कस्बा कुर्रा में विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता अजय यादव ने शनिवार को थाने में तहरीर दी। पुलिस को बताया कि शनिवार को उनके मोबाइल पर अंजान नंबर से कॉल आई। जब फोन उठाकर बात की तो अपने नाम के साथ गांव उटइया बताया। विद्युत चोरी के संबंध में बात करने के बाद ही वह गाली गलौज करने लगा। उनसे कहा कि वह बिजली घर आकर उन्हें पीटेगा। आरोपी ने जान से मार डालने की धमकी दी। धमकी मिलने के बाद अवर अभियंता भयभीत हो गए और थाने पहुंच कर तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।