three accused arrested for misbehaving girls in hotel rooms in budaun

1 of 5

तीन आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला

बरेली के सिविल लाइंस क्षेत्र के एक होटल में पहुंचकर युवतियों का हाथ पकड़कर उन्हें कमरों से खींचने वाले विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष समेत चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इन पर होटल में पहुंचकर वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर रुपये मांगने का आरोप भी लगा है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

कबूलपुरा निवासी धर्मेंद्र का पटेल चौक पर होटल है। होटल स्वामी का आरोप है कि विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष विशाल ठाकुर कुछ लोगों के साथ बृहस्पतिवार रात होटल में घुस आया। वहां पर मौजूद लोगों की आईडी चेक करने लगा। साथ ही मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। इसके बाद कमरों में जाकर वहां पर रुकी युवतियों को हाथ पकड़कर बाहर खींचने लगा। 




three accused arrested for misbehaving girls in hotel rooms in budaun

2 of 5

कमरे के बाहर खड़े आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

आरोप है कि वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए एक युवक ने होटल स्वामी से रुपये मांगे। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। होटल स्वामी की तहरीर पर विशाल ठाकुर, करन पटेल, तेजेंद्र कुमार, बबलू को नामजद करते हुए तीन-चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साथ ही विशाल ठाकुर, करन पटेल और अमित पिप्पल को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। 


three accused arrested for misbehaving girls in hotel rooms in budaun

3 of 5

कमरे के बाहर खड़े आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विशाल को हो चुकी है आजीवन कारावास की सजा

विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष विशाल ठाकुर को दुष्कर्म और लूट के मामले में आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है। वह हाईकोर्ट से जमानत पर छूटकर आया है।

 


three accused arrested for misbehaving girls in hotel rooms in budaun

4 of 5

कमरे में घुसते आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

एक माह पहले भी मकान में भी घुस गया था  

विश्व हिंदू महासंघ का जिलाध्यक्ष विशाल ठाकुर युवाओं के साथ मिलकर एक माह पहले सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक मकान में घुस गया था। यहां पर भी कुछ प्रेमी युगल मिले थे। तब भी काफी हंगामा हुआ था। मकान में घुसने से एक दिन पहले वह एक होटल में भी पहुंचा था और वहां पर भी तलाशी ली थी। 


three accused arrested for misbehaving girls in hotel rooms in budaun

5 of 5

लड़की का हाथ पकड़े आरोपी
– फोटो : वीडियो ग्रैब

पुलिस ने वायरल वीडियो देखकर की कार्रवाई

विश्व हिंदू महासंघ का जिलाध्यक्ष विशाल ठाकुर जब लोगों के साथ होटल में घुसा तो युवतियों के हाथ पकड़कर कमरे से बाहर खींचने लगा। इस प्रकरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने वीडियो देखने के बाद ही यह कार्रवाई की है।

खबर से संबंधित वीडियो 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *