बरेली में राष्ट्रीय हनुमान दल के आंवला जिला उपाध्यक्ष गौरव गोस्वामी की हत्या के तीन आरोपियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। गोली चलाने वाले बिहारी तक पुलिस अभी नहीं पहुंच सकी है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने घटना में शामिल होना कबूल किया है।
बिशारतगंज निवासी गौरव गोस्वामी की बुधवार आधी रात के बाद खुर्रम गौंटिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बारादरी थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे मुठभेड़ के दौरान हत्या के आरोपी शेखर को गिरफ्तार किया था। शेखर के पैर में गोली लगी, उससे तमंचा कारतूस भी बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें- गौरव हत्याकांड: सिर में फंसी मिली गोली, बाहर निकल आई थी आंख; पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बयां कर रही बर्बरता
पुलिस ने मुख्य आरोपी अनस उर्फ मुलायम को भी गिरफ्तार किया। आरोप है कि टेंपो चालक अनस ने कहासुनी के बाद लड़कों को बुलाकर गौरव की हत्या कराई थी। पुलिस ने इनके सहयोगी चंदन को भी गिरफ्तार किया, वह भी हत्याकांड में शामिल था। पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों से अलग-अलग पूछताछ की।