आठ दिन पहले छर्रा विधायक ठाकुर रवेंद्र पाल सिंह के इंटरलॉकिंग ब्रिक्स प्लांट में हुई चोरी की घटना में हरदुआगंज पुलिस ने 10 अक्तूबर की सुबह करीब चार बजे तीन चोरों को पकड़ा है। उनके पास से कार, तमंचे सहित 11920 रुपये की नकदी और औजार बरामद हुए हैं। 

क्षेत्राधिकारी अतरौली राजीव कुमार द्विवेदी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी हाथरस और अलीगढ़ में चोरी करते थे। इस गिरोह में सिकंदराराऊ नगर पालिका का सभासद आबिद और और शाहरुख फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस की टीम लगी है। सीओ के अनुसार आरिफ मोहल्ला कैलाश नगर थाना हाथरस, इरशाद निवासी नोखेल थाना सिकंदराराऊ और आकिल निवासी बुढ़ासी थाना हरदुआगंज को अपर गंग नहर के माछुआ पुल से चंगेरी पुल की ओर जाते समय पकड़ा गया। 

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बीते दिनों हरदुआगंज क्षेत्र में तीन मडराक तथा अकराबाद क्षेत्र में चोरी की दो घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। उनके पास से कार में चोरी का माल भी मिला है। पूछताछ में उन्होंने गिरोह दो साथियों आबिद और शाहरुख निवासी सिकंदराराऊ के बारे में भी बताया है। आबिद सिकंदराराऊ में सभासद है और कबाड़ का काम करता है। उसकी कार से ही चोरी के बाद माल को उसके कबाड़ के गोदाम तक पहुंचाया जाता था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *