कासगंज। जिले में निराश्रित गोवंशों का संरक्षण बड़ी समस्या है। इनका संरक्षण न होने से किसानों व राहगीरों को खासी परेशानी हो रही है। इस समस्या को देखते हुए जिले में तीन गोशालाएं और बनाई जा रही हैं। इनका निर्माण तेजी से चल रहा है। 4.80 करोड़ रुपये की लागत से इनका निर्माण कराया जा रहा है।

जिले में करीब 4 हजार से अधिक निराश्रित गोवंश सड़कों, खेतों व गंगा की कटरी में हैं। यह फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हादसों की भी वजह बन रहे हैं। किसान प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर गोवंशों से फसलों की क्षति की समस्या बताते हैं। कई बार जिले में जगह-जगह ग्रामीणों ने गोवंशों को पकड़कर बंद भी किया। समस्या अब तक बरकरार है।

समस्या के समाधान के लिए एक गोशाला मुनब्बरपुर गढि़या, एक सरसईनरू अमांपुर में बनाई जा रही है। एक गोशाला का निर्माण गंजडुंडवारा के नादरमई में हो रहा है।

– जिले में तीन गोशालाओं का निर्माण किया जा रहा है। गोशालाओं का निर्माण पूरा होने पर समस्या का समाधान हो सकेगा।- डाॅ. विजयवीर चंद्रयाल, सीवीओ।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें