
कोंच कस्बे में कुछ दिन पूर्व हुई बहुचर्चित नवीन ज्वेलर्स लूट कांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। इनका संबंध झांसी जनपद के समथर क्षेत्र से है। पुलिस को उनके पास से जेवर, नगदी, तमंचे कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है।
कोंच नगर में स्थित सर्राफा व्यापारी के यहां छह नकाबपोश बदमाश घुस गए थे। उन्होंने तमंचे की दम पर करीब एक लाख के जेवरात लूट लिए थे और मौके से भाग गए थे। वारदात से जिले में पुलिस के प्रति आक्रोश था, व्यापारी तभी से धरना प्रदर्शन कर रहे थे। एसपी ने मामले के खुलासे के लिए पांच टीमों को लगाया था। एसपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने बताया कि केलिया क्षेत्र में थाना पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी एक बाइक से तीन संदिग्ध घुसिया से पहाड़गांव जाने वाली नहर पटरी की तरफ जाते हुए दिखाई दिए। इसपर पुलिस ने घेराबंदी कर जब उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से तीन बदमाश घायल हो गए। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम झांसी जिले के समथर थाना क्षेत्र के करहई गांव निवासी राजवीर गोस्वामी, रामेंद्र उर्फ रामु पाल और रानू बताए।