Three drowned while bathing in Ganga, two died, one was saved by divers, accidents happened at different ghats

मृतकों की फाइल फोटो
– फोटो : amar ujala

विस्तार


फतेहपुर जिले में गंगा दशहरा के स्नान करते हुए अलग-अलग गंगा घाटों मे नहाने गए तीन लड़के नदी मे डूब गए। दो लड़कों की डूबने से मौत हो गई। वहीं, एक लड़के को गोताखोरों ने बचा लिया। गहरे पानी में जाने से हुआ हादसा। सुल्तानपुर घोष के नौबस्ता घाट में डूबने से अमन की मौत हो गई। वहीं, शुभम को गोताखोरों ने बचाया। दोनों खजुरियापुर निवासी है। मलवां थाना के आदमपुर घाट में हर्षित की डूबने से मौत हो गई। हर्षित थाने के कोराई निवासी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *