Three employees working on power line got burnt

झुलसे कर्मचारी को उपचार देते लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


झांसी के गुरसराय में मंगलवार का दिन विद्युत विभाग के लिए सही नहीं घटा। शाम 6:15 बजे लगभग आड़ी सड़क के पास गुरसरांय विद्युत उपखण्ड के अधीन लगभग 6 लोग 11 हजार विद्युत लाइन सुधारने के लिए शट डाउन लेकर काम कर रहे थे। इसी दौरान बिना सूचना के शट डाउन खोल दिया गया, जिससे विद्युत लाइन की चपेट में आकर तीन संविदा कर्मचारी मौके पर गिर गए।

Trending Videos

आनन-फानन में इसकी सूचना विद्युत विभाग के अधिकारियों को देने के बाद विभाग के कर्मचारी और जन सहयोग से करंट लगने बाद तड़प रहे शिवम राजपूत पुत्र हरचरण उम्र 22 वर्ष निवासी टोड़ीफतेपुर थाना टोड़ीफतेपुर, सुरेन्द्र कुमार पुत्र घनसोले उम्र 35 वर्ष निवासी बसारी, मानसिंह घोष पुत्र रामदास उम्र 40 वर्ष निवासी भसनेह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय लाया गया। जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर ओपी राठौर,वरिष्ठ चिकित्सक रजनीश यादव की देखरेख में उपचार किया गया, लेकिन हालात तीनों विद्युत लाइनमेनों की अत्यंत गंभीर होने से उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया।

उधर मौके पर गुरसराय विद्युत उपखण्ड अधिकारी ललतेश यादव, अवर अभियंता दीपक कुमार समेत अन्य लोग घायलों को उपचार के लिए झांसी भेजने की व्यवस्था में जुटे रहे और स्थानीय पुलिस भी व्यवस्था बनाने में ड्यूटी रही। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सन्नाटा छा गया है और विद्युत विभाग की तरफ से इतनी बड़ी लापरवाही को लेकर तरह-तरह के सवाल उठते रहे। समाचार लिखे जाने तक सभी घायलों को लेकर विद्युत विभाग का स्टाफ झांसी के लिए रवाना हो चुका था। अधिशाशी अभियंता सुभाष चंद्र का कहना है कि तीन कर्मचारी झुलसे हैं, दो की हालत गंभीर है। मामले कि जांच कराई जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *