
गांव कायथा निवासी सोनू (26) फरिहा में मोबाइल की दुकान करता है। वह बृहस्पतिवार देर शाम दुकान बंद करने के बाद अपनी बाइक से गांव आ रहा था। तभी रास्ते में उसके गांव के दोस्त आकाश (19) और आमीन (21) मिल गए। दोनों भी उसी के साथ बाइक पर सवार हो गए।
फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र में बाइक सवार तीन दोस्तों को तेज रफ्तार मैक्स लोडर ने रौंद दिया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद लोडर खंदी में पलट गई। मौके का फायदा उठाकर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर सीओ टूंडला कई थानों के फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।
2 of 5
सड़क हादसे में तीन दोस्तों की माैत।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
गांव कायथा निवासी सोनू (26) फरिहा में मोबाइल की दुकान करता है। वह बृहस्पतिवार देर शाम दुकान बंद करने के बाद अपनी बाइक से गांव आ रहा था। तभी रास्ते में उसके गांव के दोस्त आकाश (19) और आमीन (21) मिल गए। दोनों भी उसी के साथ बाइक पर सवार हो गए।
3 of 5
परिजनों ने किया हंगामा।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
गांव से कुछ दूरी पर कायथा से फरिहा की ओर जा रहे मैक्स लोडर ने बाइक में भीषण टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद लोडर खंदी में पलट गया। वहीं तीनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। इधर मौका पाकर लोडर चालक मौके से फरार हो गया।
4 of 5
सड़क पर लग गया जाम।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
आसपास के लोगों की सूचना पर नारखी पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन परिजन ने मौके से शव नहीं उठने दिए। जानकारी पर सीओ टूंडला अमरीश कुमार रजावली और फरिहा पुलिस के साथ मौके पर आ गए। पुलिस अफसरों ने परिजन को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन किसी की बात सुनने को तैयार नहीं हुए। आकाश अपनी बीए की पढ़ाई पूरी कर रहा था तो आमीन लेंटर डालने का काम करता था।
5 of 5
परिवार में मच गया कोहराम।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
डीएम को बुलाने की मांग पर डटे रहे परिजन
थाना नारखी क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम करीब 6.30 बजे मैक्स लोडर की टक्कर से बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। सूचना पर आसपास के थानों का फोर्स एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ टूंडला, एसडीम सदर सतेंद्र कुमार मौके पर पहुंच गए। करीब चार घंटे बाद भी परिजन ने मृतकों के शव मौके से नहीं उठने दिए। तीनों के शव सड़क पर ही रखे रहे और पूरा मार्ग जाम रहा। परिजन डीएम को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े रहे। परिजन 5 लाख मुआवजा सभी को व अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ की मांग कर रहे थे।
ये भी पढ़ें-सांपों का खूनी खेल: सालिम, अयान, आसमां और अब परी…24 घंटे में मां और बेटी की माैत, तीन साल में चार की गई जान