Three gates of Shri Krishna's birthplace will be decorated with facade lights

रोशनी से जगमगाता श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर
– फोटो : संवाद

विस्तार


श्रीकृष्ण जन्मभूमि के तीनों द्वारों को और आकर्षक बनाया जाएगा। इसके लिए मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा इन द्वारों पर फसाड लाइट लगाई जाएगी। इसके अलावा श्रीकृष्ण जन्मभूमि के समीप पोतरा कुंड के गोल चक्कर को सजाने के लिए चिह्नित किया गया है।

Trending Videos

प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप ब्रज के मंदिरों और धर्म स्थलों को सजाने संवारने का कार्य किया जा रहा है। इसी शृंखला में मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि के तीन मुख्य द्वारों को फसाड लाइट से सजाने की योजना तैयार की है। मंदिर के समीप गोल चक्कर को भी सजाने का कार्य किया जाएगा। इस परियोजना पर लगभग 90 लाख रुपये की लागत आएगी।

इसके अलावा ब्रज के अन्य प्राचीन और प्रमुख मंदिरों और घाटों को भी चिह्नित किया जा रहा है। वृंदावन के कालीदह घाट, चीरघाट सहित अन्य घाटों और मंदिरों का सर्वे एमवीडीए की टीम द्वारा किया जा रहा है। सर्वे के बाद इन घाटों पर भी फसाड लाइट लगाने की योजना तैयार की जाएगी। फसाड लाइट को बंदरों से सुरक्षित करने और उनका देखरेख के लिए भी इंतजामात किए जाएंगे।

मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी ने बताया कि मंदिरों, घाटों और पुलों को सजाकर आकर्षक बनाने का कार्य किया जा रहा है। श्रद्धालुओं के लिए और आकर्षक बनाने के लिए श्रीकृष्ण जन्मभूमि के द्वारों एवं वृंदावन के घाटों पर फसाड लाइट लगाई जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *