{“_id”:”6872bb2f8f9a8c2c8d0e0ad2″,”slug”:”three-girls-died-due-to-drowning-in-a-pond-one-survived-jhansi-news-c-11-1-jhs1002-596185-2025-07-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत, एक बची”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


संवाद न्यूज एजेंसी
दतिया। शनिवार की दोपहर जिले के इंदगढ़ कस्बा में तालाब में नहाने के दौरान तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। जबकि, एक बच्ची किसी तरह सुरक्षित तालाब से निकल आई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बच्चियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कस्बा इंदरगढ़ के ग्वालियर रोड की खाली जमीन पर मोंगिया समाज के लोग निवास करते हैं। यह लोग कस्बे में कंबल वगैरह बेचकर परिवार की गुजर-बसर करते हैं। शनिवार की दोपहर तकरीबन एक बजे विक्रम मोंगिया की बेटी नताशा (8) और अरुणा (6) अपनी चचेरी बहन टीना (9) व रेशमा (5) के साथ दालमिल रोड पर निर्माणाधीन भुजरिया तालाब पहुंची। चारों बच्चियां तालाब में नहाने के लिए सीढि़यों से नीचे उतर गईं। इसी दरम्यान नताशा, अरुणा और टीना गहरे पानी में चली गईं। तीनों को डूबता देख सबसे छोटी रेशमा तालाब की बाउंड्रीवाॅल के बाहर आकर रोने-चीखने लगी। बच्ची को रोता देख आसपास जमा हुए लोगों ने तालाब में उतरकर बच्चियों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने डायल 100 को इसकी सूचना दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एक साथ तीन बच्चियों की मौत से मोंगिया समाज में कोहराम मचा हुआ है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।