Three Girls of Jhansi became umpires and scorers

झांसी की बेटियां यूपीसीए की सूची में शामिल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यहां की तीन बेटियां अब क्रिकेट के मुकाबलों में अंपायर और स्कोरर की भूमिका निभाएंगी। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के तत्वावधान में कानपुर के कमला क्लब स्थित डॉ. गौरहरि सिंघानिया प्रेक्षागार में पांच से नौ जुलाई तक चार दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई थी। इसमें 35 महिला अंपायर ओर स्कोरर को यूपीसीए की सूची में शामिल किया गया है। इसमें झांसी की तीन महिला क्रिकेटरों का भी चयन किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *