अमर उजाला नेटवर्क, ललितपुर
Published by: आकाश दुबे

Updated Tue, 10 Sep 2024 05:55 PM IST

मृतक किसान छोटे किसान हैं, खेती करके अपने परिवार का भरण पोषण करके गुजारा करते थे। यह खबर सुनकर परिवार वालो का रो-रोकर बुरा हाल है।



Three including two women lost their lives due to lightning in Lalitpur

बिजली गिरने से घायल हुआ किसान
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


ललितपुर के बिरधा ब्लॉक के छैघरा में खेत पर काम कर रहे लोग बारिश के दौरान नीम के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी बीच बिजली पेड़ पर गिरने से दो महिलाओं और एक किसान की मौके पर मौत हो गई। वहीं गांव की सीमा झुलस गई। जानकारी होते ही गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना प्रशासन को दे दी गई। तीनों शव जल जाने से उनकी पहचान नहीं हो पा रही, पुलिस शिनाख्त कराने की कोशिश कर रही है।

Trending Videos

कोतवाली ललितपुर अंतर्गत बिरधा के छैघरा के पास किसान अपने उड़द की फसल काटने गए हुए थे। करीब साढ़े चार बजे अचानक जोरदार पानी गिरने लगा तो सभी लोग पास में खड़े नीम के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरी जिससे जशोदा साहू पत्नी रज्जू लालउम्र 48 वर्ष,राजकुमारी पत्नी राजू साहू उम्र 35 वर्ष राजेश साहू पुत्र हरीराम साहू उम्र 38 वर्ष की मौके पर मौत हो गई और सीमा पत्नी राजेश साहू उम्र 36 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गईं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *