अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़

Updated Sun, 07 Jan 2024 12:59 AM IST

Three innocent children died of pneumonia

बच्चा वार्ड में ठंड में रूम हीटर के समाने बैठी मरीज
– फोटो : संवाद

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



सर्दी के मौसम में निमोनिया बच्चों के लिया जानलेवा सबित हो रहा है। निमोनिया से तीन बच्चों की मौत हो गई। सभी बच्चों को चिकित्सक ने जिला अस्पताल में मृत घोषित किया। मौत की जानकारी होते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। जिला अस्पताल में रोजाना करीब 25 से 30 बच्चे निमोनिया पीड़ित आ रहे हैं। 6 जनवरी को भी तीन पीड़ित अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती हैं। जिला अस्पताल में अब तक उपचार के लिए आए 10 बच्चों को मृत घोषित किया जा चुका है।

गौरव पाठक निवासी सूरतपुर को शादी के आठ साल बाद बेटा हुआ था। 10 माह का मासूम रोहित निमोनिया से पीड़ित था। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इकलौते बेटे की मौत की जानकारी होते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी परिजन अस्पताल परिसर में ही रोने बिलखने लगे। रोते-बलखते परिजन शव लेकर चले गए। इधर, डेढ़ माह का गुलफाम पुत्र पप्पू खान निवासी गोरई थाना इगलास जिला अलीगढ़ भी निमोनिया से पीड़ित था।

परिजन उसे भी उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सक नेे उसे भी मृत घोषित कर दिया। उधर, साढ़े पांच माह की पायल पुत्री चांदबाबू निवासी रघनियां थाना सासनी दूध पीकर सोई थी। अचानक ठंड से उसका शरीर अकड़ गया। परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सक ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। परिजन रोते बिलखते हुए शव लेकर चले गए। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें