Three killed in collision between Swift Dezire car and truck, incident happened on the highway in Handia

accident
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हंडिया थाना क्षेत्र के रसार गांव के पास वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर स्विफ्ट डिजायर कार और ट्रक की भिड़ंत में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा देर रात बरौत इलाके के रसार गांव के पास हुआ। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे का जानकारी परिजनों को दी गई है। सड़क हादसे में कार सवार एक युवक की हालद नाजुक बनी हुई है। कार सवार मिर्जापुर जा रहे थे। हादसे का शिकार परिवार मध्य प्रदेश के खजुराहो का रहने वाला है, जबिक मृतक चालक मिर्जापुर के बिरोही का रहने वाला है।

खजुराहो के रहने वाले भागीरथी अपनी पत्नी पूनम (30) और दो वर्षीय बच्चे राम के साथ प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जा रहे थे। कार को मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र के बिरोही गांव का निवासी अभिषेक चौबे (30) चला रहा था। बरौत में हाईवे पर बना ओवरब्रिज मरम्मत के लिए बंद कर दिया गया है। इसके चलते आवागमन वन वे किया गया है। देर रात तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई।

हादसे में पूनम और उसके बेटे राम सहित चालक अभिषेक चौबे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भागीरथी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल को उपचार के लिए एसआरएन अस्पताल भेजा गया है। वरब्रिज खराब होने के कारण रास्ता वन वे हो गया था। बताया जा रहा है कि कार सवार प्रयागराज से मिर्जापुर जा रहे थे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *