
उल्दन में महिला से संग लूट करने वाले बदमाशों के साथ सोमवार तड़के पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए जबकि दो ने समर्पण कर दिया। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार लिया। उनके पास से तमंचा समेत लूट के जेवर भी बरामद हुए हैं। एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने बताया स्वॉट टीम को कुछ बदमाशों के सिजारा-अमनपुरा रोड पर मौजूद होने की सूचना मिली थी। मौके पर स्वॉट टीम के साथ उल्दन पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने वहां से गुजर रहे दो बाइक पर सवार पांच युवकों को रोकने कोशिश की। इस पर बाइक सवार कच्चे रास्ते की ओर भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की। इसमें तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम टोड़ी फतेहपुर के रेवन गांव निवासी राजू, सुनील और मुकेश बताया जबकि रूपेश और टोड़ी फतेहपुर निवासी नरेंद्र ने समर्पण कर लिया। पांचों बदमाशों ने उल्दन में महिला संग हुई लूटपाट में शामिल होने की बात मानी। उनके पास से चोरी के गहने, तमंचे समेत कारतूस बरामद हुए। बता दें कि 13 मई को बंगरा निवासी ममता देवी (40) पत्नी नरेंद्र घोष से सिजारा गांव के पास इन बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर लूटपाट की थी। बदमाशों ने झपट्टा मारकर झुमकी छीन ली। इससे ममता के कान फट गए। लूटपाट के बाद बदमाश महिला को खाई में धक्का देकर पटक दिया था। इस मामले में दो आरोपी अभी फरार हैं।