
{“_id”:”68ed4d8af2f8a02ea80efc7a”,”slug”:”three-month-old-dies-asha-accused-of-giving-wrong-injection-orai-news-c-224-1-ori1005-135738-2025-10-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: तीन माह की मासूम की मौत, आशा पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कुठौंद। थाना क्षेत्र के ततारपुर गांव निवासी सुवेंद्र सिंह उर्फ गब्बर की तीन माह की बेटी ईशा की सोमवार को मौत हो गई। पिता का आरोप है कि शहजादेपुर में तैनात आशा कार्यकर्ता ने उसे टीका के दौरान गलत इंजेक्शन लगा दिया था। इसके बाद से बेटे की हालत बिगड़ गई। उन्होंने इलाज कराया, लेकिन उसकी मौत हो गई। पीड़ित ने कुठौंद थाना पुलिस को तहरीर देकर आशा कार्यकर्ता पर लापरवाही का आरोप लगाकर कार्रवाई की बात कही है। थाना प्रभारी अरुण कुमार राय ने बताया कि जांच की जा रही है। (संवाद)