फिरोजाबाद के नसीरपुर और शिकोहाबाद के 125 किसानों से हुई ट्रैक्टरों की ठगी के मामले में पुलिस लगातार ट्रैक्टर बरामद कर रही है। अभी मैनपुरी रोड, बुलंदशहर से ट्रैक्टर बरामद किए थे। बीते रविवार को सादाबाद एवं हरदोई से कुल तीन और ट्रैक्टर एवं उसके खरीददार तथा चालकों को भी पकड़ा है। अब पुलिस टीम बाराबंकी में सफलता के रास्ते खोज रही है।
किसानों को मथुरा हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्य का बहाना बनाकर लगभग 125 किसानों से उनके ट्रैक्टरों को ठगों ने किराये पर ले लिया था। दो माह 25 हजार रुपये प्रतिमाह किराया देने के बाद से ट्रैक्टर एवं ठगों का कोई पता नहीं चल रहा था। किसानों ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने मैनपुरी रोड, बुलंदशहर से कुल दो ट्रैक्टर चालकों समेत पकड़े गए थे। इसके बाद पुलिस टीम ने बाराबंकी, सादाबाद, बुलंदशहर समेत हरदोई एवं अन्य कई जिलों में कार्रवाई शुरू कर दी थी।
शिकोहाबाद पुलिस को बीते रविवार को हरदोई एवं सादाबाद में सफलता हाथ लगी है। टीम को सादाबाद में एक एवं हरदोई में दो ट्रैक्टर बरामद हुए हैं। पुलिस ने उनके चालक एवं खरीददारों को भी पूछताछ के लिए पकड़ा है। पुलिस की एक टीम बाराबंकी में भी विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही है।
पुलिस का दावा है कि जल्द ही बाराबंकी से भी कई ट्रैक्टरों को बरामद कर लिया जाएगा। इंस्पेक्टर शिकोहाबाद अनुज कुमार का कहना है कि किसानों ने शिकायत की थी। ट्रैक्टरों की बरामदगी के लिए हमारे प्रयास जारी हैं। विभिन्न जनपदों में दबिश दी जा रही है। कई जगह सफलता हाथ लगी है। कुछ जनपदों में प्रयास जारी हैं। जल्द ही पूरे रैकेट का खुलासा किया जाएगा।