बरेली जिले में दीर्घकालिक वीजा पर रह रहे 34 पाकिस्तानी नागरिकों की धड़कन केंद्र सरकार के नए फरमान से बढ़ गई हैं। इनमें अधिकांश लोग स्थानीय स्तर पर नागरिकता के लिए आवेदन करते रहते हैं, जबकि तीन महिलाओं के आवेदन शासन स्तर पर लंबित हैं। 

Trending Videos

शहर में शॉर्ट टर्म वीजा पर आईं शहनाज को दिल्ली भेज दिया गया है, जहां से वह जल्द पाकिस्तान चली जाएंगी। जिले में 34 पाकिस्तानी नागरिक दीर्घकालिक वीजा के तहत रह रहे हैं। बताया जा रहा है कि सरकार के इस फैसले से ये लोग प्रभावित नहीं होंगे, हालांकि पुलिस-प्रशासन अपनी ओर से इनके सत्यापन में जुट गया है। लिखित निर्देश व नियमावली आने का इंतजार किया जा रहा है, इसके आधार पर ही इनका भविष्य निर्भर करेगा। 

यह भी पढ़ें- UP Board Result 2025: यूपी के फलक पर चमका बरेली, टॉप-10 में तीन बेटियां; जानें इनकी सफलता की कहानियां

शासन स्तर पर लंबित हैं आवेदन 

विभागीय सूत्रों के मुताबिक जिले में कई साल से रह रहीं तीन पाकिस्तानी महिलाओं ने काफी समय पहले स्थायी भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन किया था। इस मामले में स्थानीय स्तर पर लिखापढ़ी के बाद इन तीनों की पत्रावली शासन स्तर पर लंबित हैं। उम्मीद है कि इन्हें जल्द भारतीय नागरिकता मिल जाएगी। हालांकि दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इनकी चिंता बढ़ गई है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *