वाराणसी जिले में दर्दनाक हादसा सामने आया है। कैंट थाने के अर्दली बाजार चौकी अंतर्गत भोजूबीर सब्जी मंडी के पास एक घर में बिजली के करंट की चपेट में आने से एक- एक कर तीन लोगों की मौत हो गई।
Trending Videos
वाराणसी जिले में दर्दनाक हादसा सामने आया है। कैंट थाने के अर्दली बाजार चौकी अंतर्गत भोजूबीर सब्जी मंडी के पास एक घर में बिजली के करंट की चपेट में आने से एक- एक कर तीन लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि लोहे के तार पर गीला कपड़ा डालते समय महिला करंट की चपेट में आ गई। यह देख उसका पति भागकर उसे छुड़ाने पहुंचा। पत्नी को खिंचा तो वह भी चपेट में आ गया।
वहीं बेटे- बहू को बिजली की चपेट में आते देख युवक के पिता भी उठकर छुड़ाने का प्रयास करने लगे। जिससे वह भी चिपक गए। ऐसे में तीनों की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि बीती रात आई आंधी बारिश में बिजली का तार कहीं से टूट कर गिर गया होगा। जिसका करंट लोहे के तार में आ गया और हादसा हुआ। मौके पर चौकी प्रभारी पहुंचे और घटना की जानकारी ली।