{“_id”:”6769ad3d654d6a14d70c0560″,”slug”:”three-people-including-e-rickshaw-fell-into-well-villagers-saved-them-jhansi-news-c-131-1-sjhs1010-126312-2024-12-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: ई रिक्शा सहित तीन लोग कुएं में गिरे, ग्रामीणों ने बचाया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


संवाद न्यूज एजेंसी
बिजरौठा-तालबेहट। सोमवार शाम करीब पांच बजे तालबेहट-जखौरा मार्ग पर बौलारी के पास सड़क किनारे बने एक कुएं में ई रिक्शा गिरने से हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने तीनों को सुरक्षित बाहर निकाला।
ललितपुर में नेहरू नगर निवासी सौरभ अपने साथी राजेंद्र और संतराम के साथ ई-रिक्शा से सायंकाल तालबेहट से जखौरा की ओर जा रहे थे। बौलारी के पास अचानक ई-रिक्शा का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे बने प्रकाश के कुएं में गिर गया। रिक्शा सवार तीनों कुएं में गिर गए। खेत में मौजूद किसानों के चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने रस्सी डाल कर तीनों को बाहर निकाला।