Three solvers including PAC jawan arrested for cheating by sharing screen in NET exam

UGC NET
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनईटी) में स्क्रीन शेयरिंग के जरिये अभ्यर्थी को नकल रहा रहे पीएसी जवान समेत तीन लोगों को आगरा एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। एक आरोपी मौके से फरार हो गया। चारों आरोपी अलीगढ़ में गभाना के भांकरी स्थित संतसार पब्लिक स्कूल में परीक्षा दे रही एक अभ्यर्थी को नकल करा रहे थे। टीम को उनके पास से आधार कार्ड, प्रवेश पत्र, स्कॉर्पियो समेत कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद मिले हैं।

एसटीएफ को सूचना मिली थी कि संतसार पब्लिक स्कूल, भांकरी मे प्रीति नाम की अभ्यर्थी को स्क्रीन शेयरिंग के माध्यम से राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में नकल कराई जा रही है। इस पर निरीक्षक हुकुम सिंह, मुख्य आरक्षी रामनरेश ने पर्यवेक्षक प्रो. रिहान ए खान से जानकारी ली तो पता चला कि वह स्वयं के नाम से आवंटित सिस्टम के बजाय अन्य स्थान पर बैठी थी।

प्रीति ने पूछताछ में बताया कि जीतू उर्फ जितेंद्र सिनसिनवार उर्फ ललित सिनसिनवार, पीएसी 15वीं वाहिनी आगरा में तैनात सिपाही कृष्णा कुमार, समय सिंह जो इस लैब में ड्यूटी पर उपस्थित है ने इस सिस्टम पर बैठाया है। टीम ने समय सिंह एवं कृष्ण कुमार डांगर पुत्रगण शेर सिंह निवासी भमरौला, थाना गभाना, आकाश पुत्र अतर सिंह निवासी नगला दानी, थाना मांट, मथुरा को पकड़ लिया। आरोपी कृष्ण कुमार एवं समय सिंह दोनों सगे भाई हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि हम लोग ललित सिनसिनवार के साथ मिलकर स्क्रीन शेयर कर पेपर हल कराते हैं। ललित पहले ही परीक्षा केंद्र से चला गया है। वही स्क्रीन शेयर करता था। इस कार्य में जो भी पैसा हम लोगों को मिलता है आपस में बांट लेते हैं।

परीक्षार्थी प्रीति को उसके नवजात बच्चे सहित परीक्षा केंद्र से सिटी को-ऑर्डिनेटर अंजू राठी एवं पर्यवेक्षक प्रो. रिहान ए खान की देखरेख में परिजनों के सुपुर्द कर दिया। आरोपियों के पास से दो सीपीयू, 13 परीक्षा संबंधी दस्तावेजों की छायाप्रति, दो मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक वोटर कार्ड, तीन आईडी कार्ड, 250 रुपये नकद, एक स्कार्पियो कार बरामद हुई है।

एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि तीनों सॉल्वर से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने परीक्षा में कितनी रकम ली है, इसका पता लगाया जा रहा है। परीक्षा में कुछ फर्जी परीक्षार्थी बैठने का इनपुट मिला था। फरार आरोपित जीतू उर्फ जितेंद्र सिनसिनवार उर्फ ललित को तलाशा जा रहा है। ललित ही लोगों से रुपये लेता था और पूरी व्यवस्था करता था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *