Varanasi News: लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तकनीकी कारणों के चलते स्पाइसजेट की तीन उड़ानें रद्द कर दी गईं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रद्द की गई उड़ानों में दिल्ली से वाराणसी आने वाली फ्लाइट एसजी 8952, वाराणसी से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट एसजी 8953 और वाराणसी से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट एसजी 718 शामिल हैं। 

दिल्ली से वाराणसी आने वाली फ्लाइट सुबह 8:00 बजे रवाना होनी थी, जो 9:40 बजे वाराणसी पहुंचती। वाराणसी से अहमदाबाद के लिए उड़ान सुबह 8:30 बजे और दिल्ली के लिए उड़ान सुबह 7:55 बजे निर्धारित थी। 

एयरपोर्ट प्रशासन ने जानकारी दी कि स्पाइसजेट की तकनीकी टीम को समस्याओं की जानकारी दी गई है और प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों या अगले दिन की बुकिंग का विकल्प दिया जा रहा है। वहीं, जो यात्री अपनी बुकिंग रद्द कराना चाहते हैं, उन्हें राशि का रिफंड भी दिया जा रहा है। 

फ्लाइट रद्द होने से दर्जनों यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित हुई हैं। एयरलाइन अधिकारियों ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि समस्या के शीघ्र समाधान का प्रयास जारी है। दिल्ली से वाराणसी आने की योजना बना रहे यात्री शिवम त्रिपाठी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डीजीसीए और एयरलाइन अधिकारियों से शिकायत करते हुए बताया कि उनकी फ्लाइट पहले ही तीन बार रीशेड्यूल की जा चुकी थी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *