

{“_id”:”67e5b83a3083fd13ec0cb3e4″,”slug”:”three-thieves-caught-red-handed-in-bu-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-522042-2025-03-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: बीयू में रंगे हाथ पकड़े तीन चोर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में हाल ही में चोरी के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिससे वहां तैनात सुरक्षाकर्मी खासी सतर्कता बरत रहे हैं। बृहस्पतिवार की सुबह तकरीबन चार बजे सुरक्षाकर्मियों को बीयू के एक विभाग की छत पर किसी के मौजूद होने का अहसास हुआ। जाकर देखा तो वहां तीन नाबालिग मौजूद थे। उनके पास से नल की टोंटियां व अन्य सामग्री बरामद की गई। बताया गया कि तीनों नाबालिग दिन में कचरा बीनने का काम करते हैं। नवाबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तीनों बाल अपचारियों को बाल संप्रेक्षण गृह ललितपुर भेजा जा रहा है। ब्यूरो