(उरई जालौन )सिरसाकलार: जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार के निर्देशन में जिला जालौन में स्थित थाना सिरसा कलार पुलिस द्वारा तीन वारण्टी अभियुक्तगण(0 1) पंकज पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम व थाना सिरसाकलार जनपद जालौन (02)नरेन्द्र पुत्र देव सिंह निवासी ग्राम व थाना सिरसाकलार जनपद जालौन (03) रामवन्त पुत्र सिह उर्फ अतर सिह पुत्र प्रभूसिह निवासी ग्राम लोहई दिवारा थाना सिरसाकलार जालौन को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
