
आगरा के फतेहाबाद में रविवार सुबह तीन मजदूर उटंगन नदी में नहाते समय डूब गए। स्थानीय मछुआरों की सतर्कता से दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गय। सूचना मिलते ही पुलिस व गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई। तीन घंटे बाद लापता युवक को नदी से बाहर निकाला जा सका, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया।