
मौके पर जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के थाना मांट के गांव बिलन्दपुर में तीन वर्षीय बालिका की गुरुवार को गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। बालिका घर में अकेली थी। मां के टेंटी गांव से लौटने पर घटना की जानकारी हुई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी पहुंचे और अधीनस्थ अधिकारियों के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। हत्या के पीछे के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। घटना को अंजाम देने वालों की तलाश को पुलिस की कई टीमों को लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
