मध्य प्रदेश के बटियागढ़ दमोह से ताजमहल देखने आए दिनेश लोधी की तीन वर्षीय बेटी नित्या बाहर आते समय पश्चिमी गेट के पास से भीड़ में परिजन से बिछड़ गई। परिजन काफी देर तक तलाश करते रहे, जब बेटी नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से बच्ची को ढूंढ निकाला और उसे परिजन के सुपुर्द कर दिया।

वहीं, हरियाणा के नूंह से आए पर्यटक हिदायत खान का मोबाइल ताजमहल देखने के दाैरान गुम हो गया। वह एक दुकान पर मोबाइल छोड़ आए थे। थाना ताजमहल सुरक्षा में नियुक्त क्विक रिस्पांस टीम को मोबाइल मिला। इस पर एनाउंसमेंट सेंटर से मोबाइल के बारे में जानकारी दी गई। बाद में पर्यटक ने मोबाइल पर काॅल किया। पुलिस ने काॅल रिसीव की और पर्यटक को बुलाकर मोबाइल लाैटा दिया।