
ट्रेन। (सांकेतिक)
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ट्रेन की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची संबंधित थाने की पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। तीन में से दो की शिनाख्त परिजनों ने कर ली है। जबकि तीसरे युवक की पहचान के प्रयास पुलिस कर रही है।
फिरोजाबाद जीआरपी थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। थाना नगला खंगर के नगला सदा निवासी ब्रजेश (40) ट्रेन द्वारा सूरत काम करने के लिए जा रहा था। वह मालगोदाम के समीप ट्रेन की पटरी पार कर रहा था। तभी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।