Three youths drowned in Utangan river

आगरा के फतेहाबाद में रिहावली गांव के समीप रविवार सुबह करीब 9 बजे उटंगन नदी में नहाने गए चाचा-भतीजे समेत तीन लोग डूब गए। स्थानीय लोगों ने दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे युवक को नदी से करीब साढ़े तीन घटें में बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी।परिजन के मुताबिक फतेहाबाद कस्बे के मोहल्ला जाटवान कलां निवासी मोनू (25 वर्ष), उनका भतीजा मनीष (17 वर्ष) पुत्र बॉबी और रिश्ते में मामा लाखन सिंह (26) रविवार को बाइक से सिलावली में मजदूरी करने गए थे। वहां जाने से पहले रिहावली गांव के पास उटंगन नदी पर पहुंचे और नदी में नहाने चले गए। नहाते समय मोनू गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देख मनीष व लाखन ने बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी गहरा होने के कारण वे दोनों भी डूबने लगे। यह देख वहां मछलियां पकड़ रहे लोगों ने जाल फेंक दिया। मनीष और लाखन ने उसे पकड़ लिया। लोगों ने दोनों को खींचकर बाहर निकाल लिया। जब तक मोनू नदी में डूब गया था। उपजिलाधिकारी फतेहाबाद अभय सिंह, क्षेत्रीय विधायक छोटेलाल वर्मा और पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय गोताखोर मोनू की तलाश में जुट गए। साढ़े तीन घंटे बाद मोनू को बाहर निकाला जा सका, लेकिन तब तक युवक ने दम तोड़ दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *