Three youths set fire to teacher house in Kanpur incident was caught on CCTV camera

सीसीटीवी में कैद आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कानपुर के चकेरी के श्यामनगर में स्कूटी सवार तीन बेखौफ युवक फिल्मी अंदाज में शिक्षक राकेश पांडेय के घर के बाहर पहुंचे। सिगरेट पीकर धुआं उड़ाया, चिप्स के पैकेट निकालकर वहीं खड़े होकर खाए, फिर शिक्षक के घर पर पेट्रोल छिड़ककर चिप्स के खाली पैकेट, पॉलिथीन जलाकर शिक्षक के घर फेंक आग लगा दी। 

गनीमत रही कि आग कुछ ही देर में अपने आप बुझ गई। इससे किसी भी तरह की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। पुलिस घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की मदद से हमलावरों की तलाश कर रही है। श्याम नगर सी-ब्लॉक में रहने वाले शिक्षक राकेश पांडेय ने बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। 

मंगलवार रात स्कूटी सवार तीन युवक घर के बाहर पहुंचे। तीनों ने सिगरेट पी। चिप्स खाए। पहले शिक्षक के घर पर पथराव किया। जबतक घर के अंदर मौजूद परिवार कुछ समझ पाता कि तीनों ने मकान पर पेट्रोल का छिड़काव करके चिप्स के खाली पैकेट जलाकर मकान पर फेंक दिए। इसके बाद स्कूटी लहराते हुए फरार हो गए।

घर के कैद शिक्षक के परिवार में चीख-पुकार मच गई। किसी तरह पूरा परिवार बाहर निकला। हालांकि, आग अपने आप ही बुझ गई और जानमाल का नुकसान होने से बच गया। घटना की जानकारी पर फोर्स संग मौके पर पहुंचे चकेरी इंस्पेक्टर अशोक दुबे ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज कब्जे में लिए हैं। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें