अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। शुक्रवार शाम को झांसी रेलवे स्टेशन के ठीक सामने से बाइक सवार तीन युवकों को कार से अगवा कर लिया गया। उन तीनों को कार में घसीटकर जमकर पीटा गया। इसके बाद तेज रफ्तार में कार चित्रा चौराहा की ओर भाग निकली। कार में आगे की ओर उप्र सरकार लिखा था। सरेआम युवकों के अगवा होने से आसपास खलबली मच गई। अपहरण की सूचना से पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए। करीब 45 मिनट बाद कार सवार तीनों युवकों को मिशन गेट के पास छोड़कर भाग निकले। घायल युवकों ने मारपीट के साथ पैसा छीनने का आरोप लगाते हुए नवाबाद पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को तलाशने में जुटी है।

थाना प्रेमनगर के पुलिया नंबर नौ निवासी विक्की माहौर के मुताबिक वह लाइट फिटिंग का काम करता है। शुक्रवार को पड़ोस में रहने वाले अपने दोस्त सादिक, आकाश के साथ एक बाइक से खाना खाने रेलवे स्टेशन जा रहा था। जैसे ही वे लोग रेलवे स्टेशन के सामने पहुंचे, पीछे से आई कार उनके पास आकर रुकी। कार सवार युवकों ने तीनों को घसीटकर कार में बैठा लिया। कार के भीतर उनके साथ जमकर मारपीट की। तीनों को लेकर चित्रा चौराहा से बीकेडी होते हुए मिशन गेट पहुंचे। रास्ते में उन तीनों को लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा जाता रहा।

रास्ते में आकाश की जेब से आठ हजार रुपये भी निकाल लिए। सीपी मिशन पर तीनों को सड़क पर फेंककर कार सवार आगे भाग निकले। बदहवास हाल में विक्की ने अपने परिजनों को सूचना दी। कुछ देर में परिवार के लोग भी पहुंच गए। छानबीन में मालूम चला कि कार एक सरकारी विभाग से जुड़ी है। वहीं, नवाबाद थाना प्रभारी जेपी पाल का कहना है कि बाइक से जाते समय विक्की ने कार सवार युवकों के एक दोस्त को टक्कर मार दी थी। इसका पता चलने पर कार सवार युवकों ने इन तीनों से मारपीट की। घटना की जांच के लिए सीसीटीवी खंगाली जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *