
डूबने से दो की मौत
– फोटो : अमर उजाला
{“_id”:”68863548a1274b2cd301c24c”,”slug”:”three-youths-who-went-to-bathe-at-check-dam-in-kheragarh-drowned-two-died-2025-07-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”दो घरों के बुझे चिराग: खेरागढ़ में चेकडैम नहाने गए तीन युवक डूबे, दो की मौत, तीसरे को बचाया लिया गया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
डूबने से दो की मौत
– फोटो : अमर उजाला
आगरा के खेरागढ़ क्षेत्र के गांव निमेना स्थित चेकडैम में तीन युवक नहाने के दौरान डूब गए। युवकों को डूबते हुए देख किनारे पर खड़े चौथे युवक ने चीख-पुकार शुरू कर दी। इस पर पहुंचे ग्रामीणों ने एक युवक को निकाल दिया वहीं अन्य को निकालने का प्रयास किया परंतु उनको बचाया नहीं जा सका और उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस खेरागढ़ ने ग्रामीण और तैराकों की मदद से दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाल लिया। दोनों मृतकों की पहचान राजस्थान सीमा स्थित गांव घाटोली थाना रूपवास निवासी हर्ष पुत्र मुकेश उम्र 17 वर्ष, सुमित पुत्र पूरन उम्र 19 वर्ष के रूप में की गई है। पुलिस दोनों को शवों को लेकर सीएचसी जगनेर पहुंची है, जहां चिकित्सकीय जांच उपरांत विधिक कार्रवाई करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।