loader

Thrown out of home for not fulfilling demand for additional dowry



मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र की महिला को अतिरिक्त दहेज के लिए जान से मारने की कोशिश की गई। बाद में लाठी-डंडे से पीटकर घर से निकाल दिया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।

गांव खरपरी की नेहा कुमारी ने बताया कि उनकी शादी 27 जनवरी 2023 को भीम नगर कुरावली निवासी अतुल कुमार उर्फ मोहित से हुई। शादी के कुछ दिन बाद अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उन्हें प्रताड़ित किया जाने लगा। 7 नवंबर 2024 को पति अतुल, सास रजनी ने उनकी पिटाई करते हुए जान से मारने की धमकी दी। गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की गई। इसके बाद ससुरालीजन ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया। आरोपी ससुरालीजन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *