शातिर ठग (टटलू) ने गोवर्धन की रहने वाली महिला से एसएचओ कोसीकला के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। पति और देवर को दुष्कर्म के मामले में जेल भेजने की धमकी देते हुए जेवरात और नकदी ठग लिए। कॉल करने पर ठग की मौत का मेसेज देकर आईडी बंद कर दी।
कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोवर्धन के पुरोहित पायसा की रहने वाली महिला जयमाला का आरोप है कि दो अक्तूबर को उनके मैसेंजर अकाउंट पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को कोसीकला का एसएचओ अजय शर्मा बताया। अजय शर्मा नामक व्यक्ति ने कहा, ‘तेरे पति गोपाल ठाकुर व देवर कान्हा ठाकुर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज है, जिसके अरेस्ट वारंट हैं। जेल जाने से बचना है तो दो लाख रुपये दो, नहीं तो इनकी जिंदगी खराब हो जाएगी।’ अजय शर्मा नामक व्यक्ति की धमकी से महिला डर गई और उसके षडयंत्र में फंस गई। कॉल करने वाले ने घर वालों को बताने से मना कर दिया।
गोपाल के अनुसार, उनकी पत्नी ने बताया कि उक्त व्यक्ति दो बार मुंह पर कपड़ा ढककर मोटर साइकिल से दानघाटी मंदिर के पास मिला। उनकी पत्नी ने उन्हें बचाने के नाम पर सोने के बने दो जोड़ी कुंडल, दो जोड़ी बाजूबंद, दो जोड़ी टीका, दो नथ, दो चैन, चार चूड़ी, एक गले का हार, छह अंगूठी, चार टाक्स, एक जोड़ी झुमकी तथा 50 हजार नकदी दे दिए। जब घर वालों ने जेवरात और नकदी के बारे में पूछा तो महिला ने पूरी घटना बताई।
परिजनों के कहने पर महिला ने मैसेंजर पर उक्त शातिर से कॉल की तो दूसरे से मेसेज आया कि अजय शर्मा की दुर्घटना में मौत हो गई है। दोबारा कॉल करने पर आईडी ब्लॉक मिली। पीड़िता ने उक्त घटना का प्रार्थना पत्र थाना गोवर्धन में दिया है। हाल में थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे ने बताया कि मुकदमा कायम कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी हवालात में होंगे।