सीतापुर में बाघ ने युवक को निवाला बना लिया। वह पशुओं के लिए घास लेने गया था। घरवाले ढूंढते हुए पहुंचे तो खेत में उसके अवशेष मिले। घटना से गांव में दहशत का माहौल है।  


tiger killed young man who had gone to collect grass for animals In Sitapur his remains were found in field

बाघ।
– फोटो : स्रोत : सैलानी



विस्तार


यूपी के सीतापुर में शुक्रवार को बाघ ने एक युवक को निवाला बना लिया। घटना महोली थाना क्षेत्र के नरनी गांव की है। गांव निवासी रवि दीक्षित (21) पशुओं के लिए घास लेने खेत गया था। काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में निकले। देर शाम उसके शव के अवशेष एक खेत में पड़े मिले। मौके पर खून बिखरा था। आसपास जंगली जानवर के पंजों के निशान भी मिले। मृतक के परिजनों ने बताया कि बाघ ने रवि को अपना निवाला बना लिया है।

loader

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *