अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: आकाश दुबे

Updated Fri, 06 Sep 2024 09:10 PM IST

2007 में खातीबाबा में उनका स्मृति द्वार बनवाया गया था। क्षेत्रवासियों का कहना है कि आज ये द्वार बदहाल स्थिति में है।


Tiles uprooted from martyr s memorial gate in Jhansi

स्मृति द्वार पर लगे टाइल उखड़े
– फोटो : वीडियो

Trending Videos



विस्तार


झांसी के खातीबाबा निवासी अजी एंथोनी सेना में कप्तान थे। तीन सितंबर 2006 में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए घायल हो गए थे। उसके अगले दिन यानि चार सितंबर को वो वीरगति को प्राप्त हो गए थे। 2007 में खातीबाबा में उनका स्मृति द्वार बनवाया गया था। क्षेत्रवासियों का कहना है कि आज ये द्वार बदहाल स्थिति में है। टाइल्स उखड़ गए हैं। द्वार पर भी लोगों ने प्रचार-प्रसार के लिए पर्चे चस्पा कर दिए हैं। यहां पर उनका नाम तक मिट गया है। इसे दुरुस्त कराने की मांग की है। शहीद की मां ए थॉमस का भी कहना है कि जो द्वार बनाया गया है, वो बहुत दूर बनाया गया है। 

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *