2007 में खातीबाबा में उनका स्मृति द्वार बनवाया गया था। क्षेत्रवासियों का कहना है कि आज ये द्वार बदहाल स्थिति में है।

स्मृति द्वार पर लगे टाइल उखड़े
– फोटो : वीडियो
विस्तार
झांसी के खातीबाबा निवासी अजी एंथोनी सेना में कप्तान थे। तीन सितंबर 2006 में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए घायल हो गए थे। उसके अगले दिन यानि चार सितंबर को वो वीरगति को प्राप्त हो गए थे। 2007 में खातीबाबा में उनका स्मृति द्वार बनवाया गया था। क्षेत्रवासियों का कहना है कि आज ये द्वार बदहाल स्थिति में है। टाइल्स उखड़ गए हैं। द्वार पर भी लोगों ने प्रचार-प्रसार के लिए पर्चे चस्पा कर दिए हैं। यहां पर उनका नाम तक मिट गया है। इसे दुरुस्त कराने की मांग की है। शहीद की मां ए थॉमस का भी कहना है कि जो द्वार बनाया गया है, वो बहुत दूर बनाया गया है।