www.a2znewsup.com
जिला संवाददाता जालौन पर्वत सिंह बादल ✍️

(उरई जालौन) उरई; जनपद जालौन में स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में आज श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचे कर आज 14/09/230को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा कोंच विधानसभा में एक समाज के द्वारा 18/09/2023 सम्राट मिहिर भोज की जयंती मनाई जा रही है जिसमें बे मनुष्यता फैलाने का कुचक्र रचा जा रहा जिस पर रोक लगाये जाने की मांग उठाई है।
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह प्रदेश सदस्यता प्रभारी, प्रमेन्द्र सेंगर जिलाअध्यक्ष, मनोज कुमार बोहदपुरा, अखिल सेंगर,हरिओम, गोविन्द,राज चौहान, उदयभान, दर्जनों लोगों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप कर मांग उठाई है कि जनपद जालौन के कोंच विधानसभा में सम्राटसे मिहिर भोज की जयंती 18 /09/2023 को मनाई जा रही है । जबकि यह मामला कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के उपरांत एक समाज द्वारा 18 /09/ 2023 को सम्राट मिहिर भोज जयंती कार्यक्रम मनाया जा रहा है जो कि षड्यंत्रकारियों द्वारा आपस में दो समाज में बे मनुषयता फैलाई जाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है । जबकि यह मामला ग्वालियर एवं हरियाणा कोर्ट प्रकरण विचाराधीन है जब तक कोई निर्णय नहीं आ जाता तब तक न कोई कार्यक्रम या रैली नहीं की जा सकती है। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के लोगों ने उक्त कार्यक्रम को करायें जाने की परमिशन बिल्कुल न दी जाए जो षड्यंत्रकारी आपस में दो समाज को लड़वाने का कार्य करने का षड्यंत्र रच सकते रहे हैं और उन पर अंकुश लगाये जाने की मांग प्रशासन से उठाई है।