today big news of Varanasi Incited commit suicide FIR against seven people demanded money threatening

वाराणसी में आज की बड़ी खबरें।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कोर्ट के निर्देश पर भेलूपुर थाना में सात के खिलाफ साहिल मलिक को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में केस दर्ज किया गया है। दिल्ली के गली नंबर दो मुल्तानी ढांडा पहाड़गंज मध्य दिल्ली की रहने वाली प्रेरणा मलिक पिछले साल 10 अगस्त को बेटे साहिल के साथ एक भेलूपुर थाने के बगल में हरिकृपा रेजिडेंस में रुकीं थी। 

Trending Videos

होटल में साहिल ने अपनी मां को पानी में नींद की गोली मिलाकर दे दी। मां को नींद आने पर साहिल कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी थी। प्रेरणा का आरोप है कि वाराणसी आते समय रास्ते में आरोपी फोनकर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पुलिस ने करणा डाबर, चिराग शेट्टी, पीयूष जिंदल, हरित मेहता, सचिन, जेसिका मेहता निवासी नई दिल्ली, चंद्रप्रकाश मलिक निवासी आनंद निकेतन के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

नाबालिग को गायब कराने के मामले में मां ने दर्ज कराया केस :  सोनभद्र जिले से गायब किशोरी के मामले में ओबरा थाने में केस दर्ज कर मुकदमा लंका थाने को ट्रांसफर किया गया है। लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र ने बताया कि सामने घाट की रहने वाली अंजू देवी के खिलाफ ओबरा क्षेत्र की किशोरी को गायब कराने का आरोप है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें