(उरई जालौन) उरई: माधौगढ़ में विकास खंड नदीगांव के ग्राम डाबर हसूपुरा व मारकपुरा के ग्रामीणों ने सचिव व प्रधान पर लगाया आरोप सतीशचंद्र, मुन्नीलाल, रामकिशोर, श्रीप्रकाश, मेवालाल, विजय बहादुर, गोविंद सिंह, कमल सिंह, हरिश्चंद्र सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि ग्राम सभा डाबर में सरकारी दुकान का प्रस्ताव होना था जिसमें ग्राम पंचायत डाबर में 8 अगस्त 2023 को बैठक होनी थी।ग्रामीणों का आरोप है कि बैठक में सचिव द्वारा दोनों पक्षों को बुलाना था जिसका समय 1.00 दोपहर रखा गया था लेकिन सचिव ने 11 बजे ही गेट का ताला डलवा दिया जिसकी बजह से ग्राम हसूपुरा के मतदाता नहीं पहुंच सके। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सचिव ने बैठक की कोई मुनादी नहीं करवाई और ना ही कोई एजेण्डा तैयार किया गया।ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान की मिली भगत से अपने चहेते ब्यक्ति के पक्ष सरकारी राशन आवंटित करवना चाहते है।जबकि हम सभी ग्रामीणों की उपेक्षा की गयी है।ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी राशन कोटे की दुकान का आवंटन सभी लोगों के सामने होना चाहिए था जबकि हम लोग अंदर ही नहीं पहुंच पाये और फर्जी सदस्यों के हस्ताक्षर करवा लिए गये। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से मांग की है कि बैठक या तो ब्लाक स्तर से किसी अन्य जगह जो हो उस जगह पर प्रस्ताव करवाया जाये या फिर जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा राशन कोटेदार की नियुक्ति किये जाने की मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *