(उरई जालौन) उरईआज श्रीमती राज्यपाल आनंदीबेन सड़क के रास्ते लखनऊ से उरई पहुंची जहां निरीक्षण गृह में जिलाधिकारी चांदनी सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा IPS ने उनकी आगवानी की इसके बाद सीधे राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई का निरीक्षण किया उन्होंने व्यवस्थाएं देखी जिससे वह संतुष्ट दिखी श्रीमती आनंदीबेन राज्यपाल ने मेडिकल कॉलेज उरई की ओपीड़ी का बारीकी से निरीक्षण किया महिला वार्ड का भी निरीक्षण किया बच्चों का वार्ड देखा आयुष्मान कार्ड धारकों के इलाज की व्यवस्थाएं परखी भारतीय रेडक्रास के अधिकारियों से वार्ता की साथ ही आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया। राज्यपाल के निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी चांदनी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ इराज राजा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन डी शर्मा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य मौर्या आदि मौजूद थे