www.a2znewsup.com ज़िला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍️

(उरई जालौन ) जालौन में राष्ट्रीय महिला आयोग एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से आज तहसील जालौन के अन्तर्गत विकास खण्ड कुठौन्द में महिलाओं को कानूनी जानकारी देने हेतु विशेश जागरूकता शिविर ‘‘विधान से समाधान‘‘ का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश लल्लू सिंह के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में सचिव/अपर जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री महेन्द्र कुमार रावत द्वारा राष्ट्रीय/राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं/परियोजनाओं की जानकारी देते हुये प्राधिकरण की संरचना, इसके उद्देश्य व कार्यों के विशय में एवं महिलाओं से सम्बन्धित कानून, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निशेध और निवारण) 2013, लज्जाभंग करने के आशय से हमला (धारा 354), भा0दं0सं0 की धारा 376 के बारे में उपस्थित महिलाओं को विस्तृत रूप से बताया गया। इसके साथ-साथ महिला श्रमिकों के अधिकारों की जानकारी दी गयी।
इसी क्रम में इस कार्यक्रम में अपर जिला जज राजीव सरन ने महिलाओं के विरूद्ध अपराध, दहेज हत्या, दुष्प्रेषण (धारा-306), पति/रिश्तेदारों द्वारा क्रूरता (धारा 498ए), दहेज प्रतिशेध अधिनियम 1961 के बारे में जागरूकता शिविर में उपस्थित महिलाओं को विस्तृत जानकारी दी। राष्ट्रीय महिला आयोग की रिसोर्स-पर्सन श्रीमती गरिमा पाठक सदस्य, महिला एवं बाल कल्याण समिति, जालौन एवं रिसोर्स-पर्सन महेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक आचार्य, बुन्देलखण्ड विधि महाविद्यालय ने महिलाओं को राष्ट्रीय महिला आयोग के कार्यों एवं इसकी भूमिका और संविधान में महिलाओं को प्राप्त कानूनी एवं स्वास्थ्य के अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया। इस शिविर का संचालन P.L.V. विपिन कुमार बुधौलिया एवं योगेश कुमार श्रीवास्तव ने किया।
इस कार्यक्रम में उपजिला मजिस्ट्रेट राहुल द्विवेदी, तहसीलदार जालौन मिश्रा खण्ड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार रवि, लेखाकार श्रम विभाग रोहित दीक्षित, ग्राम प्रधान नरेन्द्र, राकेश कुमार, जिला मिशन कॉर्डिनेटर अल्कमा अख्तर ने विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। इस शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लिपिक श्रीमती सरोज तखेले, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर दीपक नरायन, तहसील सहायक ऋशि कुमार, पूजा तिवारी, संगीता देवी, बबली, जयन्ती देवी समेत दर्जनों महिलायें उपस्थित रही।