www.a2znewsup.com जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍️

(उरईजालौन) कालपी: उत्तर प्रदेश सरकार प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन प्रशासनिक सुधार एव लोक सेवा प्रबन्धन उत्तर प्रदेश शासन के0 रविन्द्र नायक जी एवं विधायक कालपी बिनोद कुमार चतुर्वेदी, जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा IPS ने एम0एस0वी0 कालेज कालपी के स्पोर्टस मैदान मे वेद व्यास इन्द्र क्रिकेट एकेडमी कालपी का शुभारम्भ किया।
अवसर पर एम0एस0वी0 के स्पोर्टस मैदान कालपी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया तथा खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलनें हेतु प्रेरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया ।