विजय द्विवेदी जगम्मनपुर रिपोर्ट

(उरईजालौन)(जगम्मनपुर ) आगामी 26 /11/2023 से आयोजित पंचनद संगम स्नान व मेला स्थल का मुआयना कर उप जिलाधिकारी शशिभूषण सिंह एवं क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ शैलेंद्र कुमार बाजपेई ने आवश्यक व्यवस्था पर चर्चा की।ज्ञात हो कि आगामी 26 नवंबर को पंचनद यमुना महा आरती के बाद संगम स्नान एवं मेला का शुभारंभ हो जाएगा । धार्मिक दृष्टि से जनपद जालौन का पंचनद कंजौसा एक मात्र प्राचीन मेला है। यहां प्रतिवर्ष कार्तिक की पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालु संगम में स्नान करके पुण्य अर्जित करते हैं एवं आयोजित मेला से बर्ष भर के लिए अपनी घरेलू जरूरत का सामान खरीदते हैं । इस वर्ष 26 /11/2023 रविवार की शाम 6:00 बजे महा आरती के बाद 27 नवंबर की सुबह 3:00 बजे से पर्व स्नान प्रारंभ हो जाएगा । आज शुक्रवार को उपजिलाधिकारी माधौगढ़ शशि भूषण सिंह एवं क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ शैलेंद्र कुमार बाजपेई ने संगम घाट एवं मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर ग्राम प्रधान मनोज कुमार सिंह एवं मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारी से व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की।



www.a2znewsup.com