जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन। पर्वत सिंह बादल ✍️

(उरई जालौन) उरई:जिला जालौन समाजवादी पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं ने आज जिला कार्यालय उरई में समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव पूर्व रक्षामंत्री एवं मुख्यमंत्री का परिनिर्माण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से मौजूद रहे जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर, जिला पंचायत सदस्य न्यामतपुर कृष्णगोपी यादव, महेश शिरोमणि, ब्रजमोहन बब्लू अहिरवार प्रतिनिधि जिलापंचायत सदस्य, वीरेंद्र सिंह यादव, अमित अहिरवार, महेंद्र कठेरिया, भानु सिंह राजपूत, जमालुद्दीन पप्पू, जीतू यादव, अजय गौतम, हिमांशु खरकिया, कृष्ण गोपाल यादव जिला पंचायत सदस्य, मयंक जाटव,प्रताप सिंह यादव, रशीद बब्बा, मुन्ना भाईया, सन्तोष वर्मा जानू,जीवन प्रताप बाल्मिक, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने कन्याओं को भोजन कराया गया इस दौरान कन्याओं की भारी संख्या में भीड़ रही जिनका सम्मान करते हुए सपा संस्थापक मुलायम सिंह को याद किया गया।