जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन
पर्वत सिंह बादल ✍️

(उरई जालौन उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त एक्शन प्लान के अन्तर्गत जनपद न्यायाधीश लल्लू सिंह के कुशल दिशा-निर्देशन में तहसील उरई के अन्तर्गत राठ रोड स्थित वृद्धाश्रम में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस एवं निःशुल्क विधिक सेवायें विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन तहसील उरई के नायब तहसीलदार सुधीर कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
इस शिविर की अध्यक्षता करते हुये तहसील उरई के नायब तहसीलदार सुधीर कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि इसकी शुरुआत संयुक्त राष्ट्र के उप महासचिव रिचर्ड हंटर और वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ ने मिलकर की थी। हर साल इस दिन को मनाने के लिए एक खास थीम डिसाइड की जाती है, जब 1994 में इस दिन को मनाने की शुरुआत की गई तब इसकी थीम दुनिया भर में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार था। उन्होंने बताया कि आजकल की भागदौड़, लाइफस्टाइल और कंपटीशन की वजह से लोग ज्यादा स्ट्रेस या तनाव के शिकार हो रहे हैं. सिर्फ नवयुवक ही नहीं हर वर्ग के लोग मानसिक रोग के शिकार हो रहें हैं। एक हेल्दी लाइफ के लिए आपका खुश रहना बहुत जरूरी है। अगर आप स्ट्रेस-एंग्जायटी के शिकार होते हैं तो इससे आपके हेल्थ पर सबसे पहले असर पड़ेगा।
इसके अतिरिक्त उन्होंने लोक अदालतों, सुलह-समझौता केन्द्र, लीगल एड डिफेन्स सिस्टम एवं स्थायी लोकदालत के लाभ बताये गये और विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली विभिन्न कानूनी सुविधाओं के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया।
इस कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रतिनिधि सुरेश कुमार, जिला श्रम विभाग प्रतिनिधि सुनील कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी अधीक्षक देवेन्द्र कुमार त्रिवेदी, बाल विकास परियोजना अधिकारी विमलेश आर्या, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि नरेन्द्र प्रजापति, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतिनिधि प्रवक्ता जितेन्द्र राजपूत तथा पूर्व पैनल अधिवक्ता अनिल शर्मा द्वारा विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी। उक्त कार्यक्रम में जन साहस सामाजिक संस्था के विशेश परामर्शदाता शिवचरण द्वारा संवासियों को मानसिक रोग के बचाव सम्बन्धी उपाय बताये तथा विभिन्न क्रिया-कलाप भी संवासियों को करवाये गये। वृद्धाश्रम प्रबन्धक सत्यभान सिंह द्वारा अन्त में सभी अतिथिगणों का अभिनन्दन तथा आभार व्यक्त किया गया। इस शिविर का संचालन पी0एल0वी0 महेश सिंह परिहार ने किया। इस शिविर में श्रम विभाग से सहायक लेखाकार रोहित दीक्षित, कानूनगो हरेन्द्र सिंह सेंगर, लेखपाल दिग्विजय सिंह, जन साहस सामाजिक संस्था से मणि प्रजापति, आशा संस्थान से शकुन्तला यादव टीम लीडर योगेन्द्र सिंह तखेले, अनुराग स्वर्णकार, रामदेव चतुर्वेदी, महेन्द्र कुमार मिश्रा, पी0एल0वी0 समेत दर्जनों संवासी उपस्थित रहे।

जनपद में तहसील उरई के अन्तर्गत राठ रोड वृद्धाश्रम में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस एवं निःशुल्क शिविर का आयोजन

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief) Jalaun✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *