www.a2znewsup.com जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍️

(उरईजालौन) उरई: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से गठित उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विकास प्राधिकरणों, आवास विकास परिषद, जिला पंचायतों एवं नगर निकायों में व्याप्त शिकायतों व अनियमित्ताओं पर अंकुश लगाने एवं जांच किये जाने के लिये गठित समिति के सभापति सलिल बिश्नोई की अध्यक्षता में विधान परिषद सदस्य लखीमपुर अनूप गुप्ता, विधान परिषद सदस्य मानवेन्द्र सिंह की मौजूदगी में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में संबंधित विभागों के साथ समीक्षा कर निर्देश आज सभापति ने संबंधित विभागों के कुछ लम्बित प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों द्वारा की गयी कार्यवाही व शिकायतों के निराकरण हेतु लिखित में समिति को अवगत करायें। उन्होनेे नगर पालिका परिषद जालौन में पूर्व में किये गये कार्यो को कागजों में दिखाकर भुगतान निकालने व आदि शिकायतें प्राप्त हुई है, अधिशाषी अधिकारी जालौन ने समिति को अवगत कराया कि उपजिलाधिकारी जालौन द्वारा शिकायत की जांच करायी गयी जिसमें किये गये किसी कार्य की पुनरावृत्ति नही की गयी। उन्होने नगर पालिका परिषद उरई में व्याप्त अनियमित्ताओं की शिकायतें प्राप्त हो रही है, वित्तीय वर्ष 2020-21, 2021-22, 2022-23 में कराये गये कार्यो का भुगतान अभी तक लम्बित हैं। उन्होने अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया कि लम्बित भुगतान प्राथमिकता से करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जिला पंचायत के पास कितनी खाली भूमि है तथा किन-किन क्षेत्रों में है, खाली भूमि के कितने भू-भाग पर अवैध कब्जा है तथा कितने भू-भाग पर जिला पंचायतों द्वारा कोई निर्माण कराया गया है तथा कराये गये कार्य की प्रगति क्या है। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि जिला पंचायत भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा नही हैं। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत आटा में जिला पंचायत की खाली भूमि पर दुकान, रेस्ट ऐरिया व उच्च स्तरीय शौचालय आदि की कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जायेगा। जिला पंचायत द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 तक कुल 164 मार्ग जिसकी कुल लम्बाई 157.895 किमी0 पक्की सड़कों का निर्माण कराया गया हैं। जिला पंचायत द्वारा 02 विद्यालय संचालित है जिला परिषद इण्टर कालेज नदीगांव व जिला परिषद इण्टर कालेज ऊमरी। उन्होने संबंधित विभागों की योजनाओं, विभागों में वाहनों की उपलब्धता, स्टाफ की उपलब्धता के बारे में जानकारी की।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ .घनश्याम अनुरागी, जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय जी, पुलिस अधीक्षक ईरज राजा IPS , मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उर्विजा दीक्षित आदि सहित जनप्रतिनिधिगण व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
