{“_id”:”6924a038a2358eb1dd0dab97″,”slug”:”todays-women-are-fully-capable-of-leading-the-society-kasganj-news-c-175-1-kas1001-139945-2025-11-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: आज की नारी समाज का नेतृत्व करने में पूरी तरह सक्षम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 24 Nov 2025 11:43 PM IST
फोटो30कासगंज में एबीवीपी के द्वारा शक्ति चेतना कार्यक्रम के तहत छात्रा सम्मेलन में मौजूद मंचास – फोटो : टूंडला के अकबरपुर में श्रीमद भागवत कथा सुनते गोसेवा आयोग के सदस्य रमाकांत व अन्य संवाद
कासगंज। आज की नारी समाज का नेतृत्व करने में पूरी तरह सक्षम है। शिक्षा, संस्कार और आत्मविश्वास से नारी किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकती है। यह विचार राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कॉलेज में आयोजित शक्ति चेतना जिला छात्रा सम्मेलन में व्यक्त किए।
Trending Videos
मुख्य वक्ता अंकित पटेल ने कहा कि परिषद लगातार छात्राओं को नेतृत्व करने के लिए प्रोत्साहित करता है। सीओ आंचल चौहान ने महिला सशक्तिकरण अभियान की जानकारी छात्राओं को दी। तहसील प्रमुख आरती मिश्रा ने कहा कि हमारे देश में अनगिनत वीरांगनाओ ने मातृभूमि की रक्षा के लिए दुश्मनों से लोहा लिया है। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. अंजना वशिष्ठ रावत ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान कलावती आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की निदेशक डॉ नीलम गौड़, परिषद की जिला प्रमुख डॉ. भारती वार्ष्णेय, जिला सह प्रमुख डॉ. अंजना वशिष्ठ रावत आदि मौजूद थीं।
फोटो30कासगंज में एबीवीपी के द्वारा शक्ति चेतना कार्यक्रम के तहत छात्रा सम्मेलन में मौजूद मंचास– फोटो : टूंडला के अकबरपुर में श्रीमद भागवत कथा सुनते गोसेवा आयोग के सदस्य रमाकांत व अन्य संवाद