
{“_id”:”68f47db9f8b7165f5804660f”,”slug”:”video-toll-free-on-agra-lucknow-expressway-on-diwali-in-agra-2025-10-19″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: टोल फ्री हुआ लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे, निकल गए हजारों वाहन, ये रही वजह”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के फतेहाबाद स्थित टोल प्लाजा के 21 कर्मचारी दीपावली का बोनस न मिलने पर हड़ताल करते हुए धरने पर बैठ गए। इससे शनिवार रात 12 बजे से टोल प्लाजा फ्री हो गया। वाहन बिना टोल दिए ही हजारों वाहन निकल गए। श्रीसाईं व दातार कंपनी के कर्मचारी शनिवार रात टोल प्लाजा के बूम खोलकर धरने पर बैठ गए। कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी द्वारा दो-तीन दिन से कहा जा रहा है कि बोनस का पैसा आपके खाते में आ जाएगा, लेकिन अभी तक पैसा नहीं दिया गया। मांगें पूरी न होने तक हड़ताल जारी रहेगी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने और टोल प्लाजा से वाहन गुजरते रहे। धरना प्रदर्शन करने वालों में मिंटू सिंह धाकरे, रामकुमार केशव सिंह गुर्जर, शिवकुमार, सचिन गोस्वामी, दिलीप पांडे, अतुल आदि रहे। दातार कंपनी के जनरल मैनेजर संजय सिक्का ने कहा कि हड़ताल खत्म कराने का प्रयास किया जा रहा है।